2 जून 2022
Google पर राजनैतिक विज्ञापनों की रिपोर्ट को, अब एक नए यूआरएल पर ले जाया जा रहा है. ऐसा इसलिए, क्योंकि हम विज्ञापनों की पारदर्शिता रिपोर्ट को एक ही जगह पर इकट्ठा कर रहे हैं. साथ ही, ये रिपोर्ट अब नए ढंग से दिखती हैं. हालांकि, इनका मकसद अब भी वही है. हम पूरी दुनिया में राजनैतिक विज्ञापनों को पूरी ज़िम्मेदारी के साथ दिखाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
और पढ़ेंarrow_forward15 सित॰ 2021
Google हमारे प्लैटफ़ॉर्म के कारोबारी उपयोगकर्ताओं के लिए, पारदर्शिता को बढ़ावा देने की अपनी ज़िम्मेदारी समझता है. ऑनलाइन मध्यस्थता सेवा के लिए प्लैटफ़ॉर्म उपलब्ध करवाने वाली कंपनी के तौर पर, हम 12 जुलाई, 2020 को लागू हुए यूरोपियन प्लैटफ़ॉर्म टू बिज़नेस (P2B) रेगुलेशन के अनुसार, हर साल यह रिपोर्ट पब्लिश करेंगे.
और पढ़ेंarrow_forward8 सित॰ 2021
हमने खोज के नतीजों से कॉन्टेंट को हटाने के लिए, 31 मई, 2020 से 31 मई, 2021 के बीच मिले, ध्यान देने लायक अनुरोधों का डेटा और नमूने प्रकाशित किए हैं. हो सकता है कि ये खोज के नतीजे हमारी नकली सामान की नीति का उल्लंघन करते हों. इनका प्रकाशन हमारी "नकली होने की वजह से कॉन्टेंट को खोज नतीजों से हटाने के लिए अनुरोध" रिपोर्ट में किया गया है. इस रिपोर्ट में इन अनुरोधों का डेटा
और कॉन्टेंट हटाने की हमारी प्रक्रियाओं और नीतियों के बारे में सामान्य जानकारी दी गई है.
और पढ़ेंarrow_forward30 जून 2021
Google, भारत में उपयोगकर्ताओं से मिली शिकायतों और उन्हें लेकर की गई कार्रवाइयों के बारे में, हर महीने पारदर्शिता रिपोर्ट प्रकाशित करता है. ये रिपोर्ट उन शिकायतों के बारे में होती हैं जो “सोशल मीडिया की अहम मध्यवर्ती संस्थाएं” (“SSMIs”) कैटगरी में रखे गए प्लैटफ़ॉर्म पर की जाती हैं.
और पढ़ेंarrow_forward6 मई 2021
हमने
जनवरी से मार्च 2021 के डेटा के हिसाब से, अपनी Android नेटवर्क सुरक्षा रिपोर्ट को अपडेट किया है. साथ ही, डिवाइस की सुरक्षा और Play
Store की सुरक्षा नाम के सेक्शन में इस रिपोर्ट को शामिल किया है. हमारी कोशिश रहती है कि हम डिवाइसों और
Google Play पर, नुकसान पहुंचा सकने वाले ऐप्लिकेशन (पीएचए) के आने की दर को
कम कर सकें. यह रिपोर्ट हमारी उन कोशिशों में पारदर्शिता लाती है.
और पढ़ेंarrow_forward8 अप्रैल 2021
हमने कॉन्टेंट को
हटाने के लिए जुलाई से दिसंबर 2020 के बीच मिले, ध्यान देने लायक सरकारी अनुरोधों का डेटा और नमूने प्रकाशित किए हैं. इनका प्रकाशन हमारी "कॉन्टेंट हटाने के लिए सरकारी
अनुरोध" रिपोर्ट में किया गया है. इस जानकारी से, वेब पर मौजूद कॉन्टेंट को हटाने के लिए सरकारी अनुरोधों के
पैमाने और दायरे के
बारे में पता चलता है. यह रिपोर्ट साल 2020 की दूसरी छमाही में इन अनुरोधों के असर के बारे में भी बताती है.
और पढ़ेंarrow_forward24 फ़र॰ 2021
अपने प्लैटफ़ॉर्म सुरक्षित बनाए रखने के वादे के तहत, हमने पारदर्शिता रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट का मकसद,
बच्चों का यौन शोषण दिखाने वाले ऑनलाइन कॉन्टेंट को रोकने में मदद करना है. इस
रिपोर्ट में, हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर
सीएसएएम को रोकने के लिए की गई Google की कोशिशों और संसाधनों का डेटा होता है. इसमें, यौन शोषण दिखाने वाले
कॉन्टेंट को पहचानने, हटाने, और उसकी शिकायत करने के लिए किए गए हमारे काम की जानकारी भी होती है.
और पढ़ेंarrow_forward