इस डेटा में वह जानकारी दिखाई गई है जो कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से सामग्री हटाने का अनुरोध करने वाले लोगों या संगठनों ने सबमिट की है. सभी टेबल, उन यूआरएल की कुल संख्या के हिसाब से घटते क्रम में दिखाए गए हैं जिन्हें हटाने का अनुरोध किया गया है.
यहां दिया गया डेटा, वैश्विक बातचीतों को यह बताने में सहायता करता है कि कॉपीराइट किस प्रकार जानकारी की ऐक्सेस को प्रभावित करता है. Google इस बारे में चर्चा करने के लिए दुनियाभर के नीति निर्माताओं के साथ सक्रिय रूप से शामिल है कि ऑनलाइन पाइरेसी से लड़ने और उपयोगकर्ताओं को उचित सामग्री से कनेक्ट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या हो.
जानें कि 'Google सर्च' परिणामों को कॉपीराइट किस प्रकार प्रभावित करता है. arrow_forward