पारदर्शिता रिपोर्ट

कॉपीराइट की वजह से सामग्री हटाना

Google को अक्सर सर्च नतीजों से ऐसी सामग्री हटाने के अनुरोध मिलते रहते हैं जो कॉपीराइट का उल्लंघन कर सकती हैं. यह रिपोर्ट, 'सर्च' से लिंक हटाने के ऐसे अनुरोधों का डेटा दिखाती है. हमारा लक्ष्य 'Google सर्च' के ज़रिए सामग्री के ऐक्सेस पर कॉपीराइट के असर को समझने में सभी लोगों की मदद करना है.

कॉपीराइट और 'Google सर्च'

कॉपीराइट उल्लंघन के आरोपों वाली खास सूचनाओं का जवाब देना हमारी नीति है. हम अपने वेब फ़ॉर्म में, नोटिस के जिस फ़ॉर्म इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं वह 'डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट' (डीएमसीए) के हिसाब से है. यह दुनिया भर के कई देशों/इलाकों के कॉपीराइट के मालिकों के लिए एक आसान और कारगर तरीका है. 'सर्च' के नतीजों से सामग्री हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए, कॉपीराइट का मालिक हमें उस सामग्री को हटाने का नोटिस भेजता है जिस पर कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. ऐसा कॉपीराइट का मालिक तब कर सकता है जब उसे लगे कि किसी यूआरएल पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाली सामग्री मौजूद है. जब हमें सामग्री हटाने का कोई मान्य नोटिस मिलता है, तो हमारी टीमें यह जांच करती हैं कि फ़ॉर्म को अच्छी तरह से भरा गया है या नहीं. साथ ही, दूसरी समस्याओं की भी जांच की जाती है. अगर नोटिस का फ़ॉर्म अच्छी तरह से भरा गया है और हमें कोई दूसरी समस्या नहीं मिलती, तो हम उस यूआरएल को 'सर्च' के नतीजों से हटा देते हैं.

ऐसे यूआरएल जिन्हें हटाने का अनुरोध किया गया है
0

बताया गया डोमेन
0
कॉपीराइट स्वामी
0
रिपोर्ट करने वाले संगठन
0

बताए गए डोमेन

यह आंकड़ा उन खास डोमेन के आखिरी हिस्सों (उदाहरण के लिए, google.com) की कुल संख्या है जिनसे यूआरएल हटाने के अनुरोध किए गए थे.

कॉपीराइट स्वामी

कॉपीराइट के आधार पर सामग्री हटाने के अनुरोध में बताई गई सामग्री पर खास अधिकार का दावा करने वाले खास लोगों या इकाइयों की कुल संख्या.

रिपोर्ट करने वाले संगठन

उन खास इकाइयों या संगठनों की कुल संख्या जिन्होंने कॉपीराइट मालिकों की ओर से Google को सर्च नतीजे हटाने के लिए कहा है. ऐसा कॉपीराइट दावों की वजह से किया गया है.

डेटा ब्राउज़ करें

वे छह रिपोर्टिंग संगठन, बताए गए डोमेन या कॉपीराइट स्वामियों को देखने के लिए ड्रॉपडाउन का उपयोग करें, जिन्होंने ज़्यादातर अनुरोध सबमिट किए हैं या जिनका ज़्यादातर अनुरोधों में उल्लेख किया गया है.

डेटा एक्सप्लोर करें

कॉपीराइट के मालिकों और उनका प्रतिनिधित्व करने वाले रिपोर्टिंग संगठनों से मिले अनुरोध ढूंढने के लिए खोज बार इस्तेमाल करें. इस डेटा में वह जानकारी दिखाई देती है जिसे लोग हमारे वेब फ़ॉर्म के ज़रिए, कॉपीराइट के आधार पर सामग्री हटाने के अनुरोध सबमिट करते समय देते हैं.

search

अनुरोध एक्सप्लोर करें

ये उन अनुरोधों के उदाहरण हैं जो कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से यूआरएल हटाने के लिए, कॉपीराइट के मालिकों और रिपोर्ट करने वाले संगठनों से मिले हैं. ये अनुरोध सामग्री हटाने के लिए हमें मिलने वाले कई तरह के अनुरोधों की झलक दिखाते हैं. इनसे हमें पूरी जानकारी नहीं मिलती.

अनुरोध

हमें Google Search के खोज नतीजों से दो यूआरएल हटाने का अनुरोध मिला था. इस अनुरोध में शिकायत करने वाले व्यक्ति ने तस्वीरों के कॉपीराइट के उल्लंघन की शिकायत की थी.

परिणाम

हमने Google Search के खोज नतीजों से दो यूआरएल नहीं हटाए हैं, क्योंकि उनमें मौजूद इमेज का इस्तेमाल 'फ़ेयर यूज़' के दायरे में आता है. इन इमेज को उन लेखों में शामिल किया गया था जिनमें शिकायत करने वाले व्यक्ति की आलोचना की गई थी.

अनुरोध

हमें Google Search के खोज नतीजों से 184 यूआरएल हटाने का अनुरोध मिला था. इस अनुरोध में शिकायत करने वाले व्यक्ति ने खुद को किसी मॉडल का प्रतिनिधि बताया था. यह अनुरोध में तस्वीरों के कॉपीराइट के उल्लंघन की शिकायत की गई थी.

परिणाम

हमने उन यूआरएल पर कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि हमें वेबफ़ॉर्म में गलत जानकारी सबमिट किए जाने के संकेत मिले थे.

अनुरोध

हमें किसी व्यक्ति ने Google Search के खोज नतीजों से एक यूआरएल हटाने का अनुरोध भेजा था. इस यूआरएल पर ऐसा टेक्स्ट मौजूद है जो यूक्रेन और रूस के विवाद से जुड़ा है और कॉपीराइट का उल्लंघन करता है.

परिणाम

हमने उस यूआरएल पर कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि हमें वेबफ़ॉर्म में गलत जानकारी सबमिट किए जाने के संकेत मिले थे.

अनुरोध

हमें किसी व्यक्ति ने Google Search के खोज नतीजों से नौ यूआरएल हटाने का अनुरोध मिला था. इन यूआरएल पर इज़रायली-फ़िलिस्तीनी विवाद से जुड़ी प्रेस रिपोर्ट मौजूद थीं.

परिणाम

हमने उन नौ यूआरएल पर कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि हमें वेबफ़ॉर्म में गलत जानकारी सबमिट किए जाने के संकेत मिले थे.

अनुरोध

एक कारोबार की बुरी समीक्षा की टिप्पणियों में उस कारोबार के मालिक ने अपनी ही वेबसाइट से कुछ सामग्री पोस्ट की. इसके बाद, कारोबार के मालिक ने समीक्षा वाले पेज के ख़िलाफ़ कॉपीराइट की शिकायत दर्ज की. ऐसा करते हुए उसने टिप्पणियों में मौजूद इस सामग्री का हवाला दिया.

परिणाम

हमने 'Google सर्च' से वे यूआरएल नहीं हटाए.

कॉपीराइट प्रक्रिया

अगर कॉन्टेंट हटाने का नोटिस मान्य है, तो कॉपीराइट कानून के मुताबिक हमें अपनी सेवाओं से कॉन्टेंट हटाना होता है—इस मामले में, खोज के नतीजों से कोई यूआरएल. जब हम किसी कॉपीराइट नोटिस के जवाब में कोई कार्रवाई करते हैं, तो Google के Search Console से, उस साइट के एडमिन को सूचना देते हैं जिस पर कॉपीराइट उल्लंघन का असर पड़ा है. डीएमसीए (DMCA) प्रक्रिया के मुताबिक, किसी वेबसाइट का मालिक कानूनी विरोध का नोटिस जारी कर सकता है. अगर उसे लगता है कि कॉन्टेंट किसी कानून या नियम का उल्लंघन नहीं करता है या नोटिस गलती से फ़ाइल किया गया है, तो ऐसी साइट का एडमिन या ऐसा कॉन्टेंट देने वाला व्यक्ति भी कानूनी विरोध का नोटिस जारी कर सकता है. हम सभी कानूनी विरोधों का आकलन करते हुए यह तय करते हैं कि कॉन्टेंट को वापस लाना है या नहीं. Google मीडिएटर के तौर पर काम नहीं करता. अगर कॉपीराइट का मालिक फिर भी यह मानता है कि कॉन्टेंट गैर-कानूनी है, तो वह मुकदमा दायर कर सकता है.

Lumen निष्कासन डेटाबेस

Lumen, हार्वर्ड के बर्कमैन क्लाइन सेंटर फ़ॉर इंटरनेट ऐंड सोसायटी का एक प्रोजेक्ट है. Lumen, इंटरनेट पर सामग्री हटाने के अनुरोधों पर दुनिया भर की मौजूदा स्थिति की जानकारी देने के लिए, कई अंतरराष्ट्रीय रिसर्च पार्टनर के साथ काम करता है. Lumen, इंटरनेट से सामग्री हटाने के लिए कई तरह के अनुरोध पोस्ट करता है और उनकी जाँच करता है. इनमें कॉपीराइट दावों के पर आधार पर किए गए अनुरोध शामिल हैं. Lumen को ये अनुरोध सहभागी कंपनियों और आम लोगों से भी मिलते हैं. जब कानूनी तौर पर ऐसा किया जा सकता है, तब Google हटाई गई सामग्री की जगह पर उन अनुरोधों से सर्च नतीजों को लिंक करता है जिन्हें Lumen ने प्रकाशित किया है.

Lumen के बारे में जानें

इन वजहों से हम सामग्री नहीं हटाते

कॉपीराइट उल्लंघन के आरोपों वाली साफ़ और खास सूचनाओं का जवाब देना हमारी नीति है. जाँच के बाद, शायद हम पाएं कि कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से सामग्री हटाने के किसी अनुरोध में बताए गए एक या एक से ज़्यादा यूआरएल ने, साफ़ तौर पर कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं किया है. उन मामलों में, हम 'सर्च' से यूआरएल को हटाने से मना कर देंगे. यूआरएल हटाने के अनुरोध अस्वीकार करने की हमारी वजहों में ये बातें शामिल हैं: यूआरएल पर उल्लंघन के आरोप लगाने की वजह की पूरी जानकारी नहीं मिलना; अनुरोध में बताई गई उल्लंघन के आरोप वाली सामग्री का न मिलना; और यूआरएल का सही इस्तेमाल होना. हमें सर्च नतीजों के लिए, कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से सामग्री हटाने के ऐसे गलत या अनुचित अनुरोध भी मिलते हैं जिनमें साफ़ तौर पर उल्लंघन करने वाली सामग्री मौजूद नहीं होती.

अनुरोधों का 2016 में किया गया विश्लेषण पढ़ें

कॉपीराइट और जानकारी की ऐक्सेस

यहां दिया गया डेटा, वैश्विक बातचीतों को यह बताने में सहायता करता है कि कॉपीराइट किस प्रकार जानकारी की ऐक्सेस को प्रभावित करता है. Google इस बारे में चर्चा करने के लिए दुनियाभर के नीति निर्माताओं के साथ सक्रिय रूप से शामिल है कि ऑनलाइन पाइरेसी से लड़ने और उपयोगकर्ताओं को उचित सामग्री से कनेक्ट करने का सबसे अच्छा तरीका क्या हो.

रिपोर्ट डेटा डाउनलोड करें

जानें कि 'Google सर्च' परिणामों को कॉपीराइट किस प्रकार प्रभावित करता है.