कॉपीराइट उल्लंघन के आरोपों वाली खास सूचनाओं का जवाब देना हमारी नीति है.
हम अपने वेब फ़ॉर्म में, नोटिस के जिस फ़ॉर्म इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं वह 'डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट' (डीएमसीए) के हिसाब से है. यह दुनिया भर के कई देशों/इलाकों के कॉपीराइट के मालिकों के लिए एक आसान और कारगर तरीका है. 'सर्च' के नतीजों से सामग्री हटाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए, कॉपीराइट का मालिक हमें उस सामग्री को हटाने का नोटिस भेजता है जिस पर कॉपीराइट के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. ऐसा कॉपीराइट का मालिक तब कर सकता है जब उसे लगे कि किसी यूआरएल पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाली सामग्री मौजूद है. जब हमें सामग्री हटाने का कोई मान्य नोटिस मिलता है, तो हमारी टीमें यह जांच करती हैं कि फ़ॉर्म को अच्छी तरह से भरा गया है या नहीं. साथ ही, दूसरी समस्याओं की भी जांच की जाती है. अगर नोटिस का फ़ॉर्म अच्छी तरह से भरा गया है और हमें कोई दूसरी समस्या नहीं मिलती, तो हम उस यूआरएल को 'सर्च' के नतीजों से हटा देते हैं.
ऐसे यूआरएल जिन्हें हटाने का अनुरोध किया गया है
0
बताया गया डोमेन
0
कॉपीराइट स्वामी
0
रिपोर्ट करने वाले संगठन
0
बताए गए डोमेन
यह आंकड़ा उन खास डोमेन के आखिरी हिस्सों (उदाहरण के लिए, google.com) की कुल संख्या है जिनसे यूआरएल हटाने के अनुरोध किए गए थे.
कॉपीराइट स्वामी
कॉपीराइट के आधार पर सामग्री हटाने के अनुरोध में बताई गई सामग्री पर खास अधिकार का दावा करने वाले खास लोगों या इकाइयों की कुल संख्या.
रिपोर्ट करने वाले संगठन
उन खास इकाइयों या संगठनों की कुल संख्या जिन्होंने कॉपीराइट मालिकों की ओर से Google को सर्च नतीजे हटाने के लिए कहा है. ऐसा कॉपीराइट दावों की वजह से किया गया है.