पारदर्शिता रिपोर्ट

नेटवर्क एनफ़ॉर्समेंट कानून के तहत सामग्री हटाना

नेटवर्क एनफ़ोर्समेंट ऐक्ट (NetzDG), जर्मनी में 1 अक्टूबर, 2017 को लागू हुआ था. इस कानून के मुताबिक, जो कॉन्टेंट NetzDG के तहत गैर-कानूनी है उसे हटाने की शिकायतों को निपटाने के लिए, एक असरदार और पारदर्शी तरीका होना चाहिए. साथ ही, सोशल नेटवर्क कंपनियों को साल में दो बार पारदर्शिता रिपोर्ट पब्लिश करना होगा. हमने 2 अप्रैल, 2019 को दुनिया भर के सभी उपभोक्ताओं के लिए Google+ की सेवा बंद कर दी है. यहां उपलब्ध डिफ़ॉल्ट रिपोर्ट में सेवा रोके जाने तक की पिछली रिपोर्टिंग अवधि को शामिल किया गया है, लेकिन उपयोगकर्ता इससे पिछली रिपोर्टिंग अवधि का डेटा भी देख सकते हैं. रिपोर्ट के आखिर में, रिपोर्ट का मौजूदा वर्शन भी उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है.

इस रिपोर्ट में, हमारे संगठन और काम करने के तरीकों के बारे में डेटा उपलब्ध कराया जाता है. साथ ही, हमें मिली शिकायतों और हटाए गए कॉन्टेंट की संख्या बताई जाती है. इसके अलावा, रिपोर्ट में कॉन्टेंट हटाने की हमारी प्रक्रियाओं और नीतियों के बारे में सामान्य जानकारी दी जाती है.

अवलोकन

नेटवर्क एनफ़ोर्समेंट ऐक्ट (NetzDG) के तहत यह ज़रूरी है कि जर्मनी में 20 लाख से ज़्यादा रजिस्टर्ड उपयोगकर्ताओं वाले सोशल नेटवर्क को किसी "ज़ाहिर तौर पर गैरकानूनी" सामग्री (उदाहरण के लिए, पोस्ट, इमेज, वीडियो) की सूचना मिलने पर उसे 24 घंटे के अंदर स्थानीय रूप से हटाना होगा. जिन मामलों में सामग्री को ज़ाहिर तौर पर गैरकानूनी नहीं कहा जा सकता उनके बारे में फ़ैसला लेने के लिए, सोशल नेटवर्क के पास आम तौर पर सात दिन तक का समय होता है. किसी खास मामले में, थोड़ा ज़्यादा समय लग सकता है. उदाहरण के लिए, अगर सामग्री अपलोड करने वाले उपयोगकर्ताओं से सहयोग देने के लिए कहा जाता है. इसके अलावा, अगर किसी ऐसी संयुक्त उद्योग संस्था को फ़ैसला लेने के लिए कहा जाता है जिसे कानून के तहत खुद पर नियम लागू करने के लिए मान्यता दी गई है. नेटवर्क एनफ़ोर्समेंट ऐक्ट (NetzDG) के तहत हटाए जाने के लिए यह ज़रूरी है कि सामग्री, जर्मन क्रिमिनल कोड (StGB) में दिए गए 21 अपराध कानूनों में से किसी एक कानून का उल्लंघन करती हो. इन कानूनों के बारे में NetzDG ऐक्ट में बताया गया है. YouTube— सेवा जिसे 22 जनवरी, 2019 तक जर्मनी में YouTube LLC चला रही थी और उसके बाद से Google Ireland Limited चला रही है— NetzDG के तहत रिपोर्टिंग ऑफ़र करती है. साथ ही, Google+— जो उपभोक्ताओं को 2 अप्रैल, 2019 तक दी गई Google LLC की सुविधा है— NetzDG के तहत रिपोर्टिंग ऑफ़र करती है.

नेटवर्क एनफ़ॉर्समेंट कानून के तहत सामग्री हटाना

Google सामग्री हटाने के तरीकों, नीतियों और इस रिपोर्ट में दी गई प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी जर्मनी के नेटवर्क एनफ़ॉर्समेंट लॉ के तहत मुहैया कराता है.