Google ने साल 2010 में अपनी पहली Transparency Report जारी की थी. उसी समय से हम सरकारों और कंपनियों की उन नीतियों और कार्रवाइयों से जुड़ा डेटा शेयर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो ऑनलाइन जानकारी की निजता, सुरक्षा, और ऐक्सेस पर असर डालती हैं.
YouTube, कॉपीराइट के सभी मालिकों को कॉपीराइट मैनेजमेंट टूल उपलब्ध कराता है. हम कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्तियों या इकाइयों
को उनकी ज़रूरतों और क्षमताओं के हिसाब से सही टूल उपलब्ध कराते हैं. इस रिपोर्ट में,
YouTube पर कॉपीराइट के अधिकार के मैनेजमेंट से जुड़ा डेटा मौजूद है.
यह रिपोर्ट, कॉपीराइट का अधिकार रखने वाले व्यक्तियों या इकाइयों और उन उपयोगकर्ताओं के लिए होती है जिन पर कॉपीराइट के दावों का असर होता है.
इस रिपोर्ट में, कॉपीराइट के अधिकार के
मैनेजमेंट से जुड़ी हमारी प्रोसेस और नीतियों के बारे में सामान्य जानकारी भी दी जाती है.
इस रिपोर्ट के नए वर्शन, साल 2022 के बाद की अवधि को कवर करते हैं, इनके बारे में जानने के लिए कृपया
अपडेट की गई YouTube कॉपीराइट की पारदर्शिता रिपोर्ट देखें.
यूरोपियन पार्लियामेंट और काउंसिल ऑफ़ द यूरोपियन यूनियन ने, कुछ ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर आतंकवाद से जुड़े कॉन्टेंट को होस्ट करने से जुड़ा कानून (ईयू) 2021/784 लागू किया है. Google, अपने प्लैटफ़ॉर्म को इस्तेमाल करने वालों के लिए, पारदर्शिता को बढ़ावा देने की अपनी ज़िम्मेदारी समझता है. इसलिए, हम आतंकवाद से जुड़ा कॉन्टेंट शेयर किए जाने के ख़िलाफ़ ज़रूरी कार्रवाई करते हैं.
Google इस रिपोर्ट को इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (मध्यवर्ती संस्थाओं के लिए दिशा-निर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) के नियम, 2021 ("आईटी नियम") के नियम 3A(7) के तहत पब्लिश कर रहा है. इस रिपोर्ट में, उन ऑर्डर की जानकारी शामिल है जो शिकायत के ख़िलाफ़ अपील करने के लिए बनी कमिटी की ओर से, Google को दी गई है.
कम्यूनिकेशन प्लैटफ़ॉर्म ऐक्ट (KoPl-G) ऑस्ट्रिया का एक कानून है, जिसे 1 जनवरी, 2021 को लागू किया गया. इस कानून के तहत, कम्यूनिकेशन प्लैटफ़ॉर्म उपलब्ध कराने वाली कंपनियों के लिए, टेक्स्ट के रूप में मौजूद गैरकानूनी कॉन्टेंट से जुड़ी शिकायतों से निपटने का प्रावधान तय किया गया है.
हर छह महीने में प्रकाशित होने वाली इस रिपोर्ट में, § 4 KoPl-G के तहत की गई कार्रवाई से जुड़ा डेटा शामिल होता है. इस डेटा में, YouTube के संगठन और प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी शामिल होती है. साथ ही, इस कानून के तहत मिली शिकायतों और कानून का पालन करने के लिए, हटाए गए कॉन्टेंट की संख्या भी इस रिपोर्ट में शामिल होती है.
तुर्किये की सरकार ने 31 जुलाई, 2020 को कानून
नंबर 5651 में संशोधन किए थे. ये संशोधन इंटरनेट के ज़रिए ब्रॉडकास्ट करने वालों को नियंत्रित करने और ऐसे ब्रॉडकास्ट (“कानून नंबर 5651”) के ज़रिए होने वाले अपराधों
को रोकने के लिए किए गए हैं जिनमें सोशल
नेटवर्क की सुविधा देने वाली कंपनियों को हर छह महीने पर रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है.
यह रिपोर्ट इसलिए प्रकाशित की गई है, ताकि रिपोर्ट करने की इस जवाबदेही का अनुपालन
किया जा सके. साथ ही, यह रिपोर्ट ऐक्सेस बैन और कॉन्टेंट
हटाने की प्रक्रियाओं का डेटा देती है और अलग-अलग अनुरोधों के बारे
में आंकड़ों और कैटगरी के हिसाब से जानकारी देती है. रिपोर्ट में कॉन्टेंट हटाने की हमारी प्रक्रियाओं और नीतियों के बारे में
सामान्य जानकारी भी दी जाती है.
Google हमारे प्लैटफ़ॉर्म के कारोबारी उपयोगकर्ताओं के लिए, पारदर्शिता को बढ़ावा देने की अपनी ज़िम्मेदारी समझता है. इंटरनेट के ज़रिए सेवाएं देने वाले प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर, हम 12 जुलाई, 2020 को लागू हुए यूरोपियन प्लैटफ़ॉर्म टू बिज़नेस (P2B) रेगुलेशन के अनुसार, अपनी आंतरिक शिकायतों को हैंडल करने की प्रोसेस के बारे में सालाना रिपोर्ट पब्लिश करेंगे.
उपभोक्ता की प्रोफ़ाइल बनाने की तकनीकों के बारे में सार्वजनिक तौर पर दी गई इस खास जानकारी को, Google Ireland Limited ने डीएमए के अनुच्छेद 15 के तहत पब्लिश किया है. ये तकनीकें, Alphabet की कोर प्लैटफ़ॉर्म सर्विस पर लगाई जाती हैं. यूरोपियन यूनियन (ईयू) डिजिटल मार्केट ऐक्ट, 6 मार्च, 2024 को लागू हुआ था.
The European Union (EU) Digital Services Act (DSA) came into force on 16 November 2022. We welcome the DSA's goals of making the internet even more safe, transparent and accountable, while ensuring that everyone in the EU continues to benefit from the open web. This report is published on 14 February 2025 in compliance with Article 24(2) DSA, which requires providers of online platforms and search engines to publish information on the average “monthly active recipients of the service” in the EU.
Google को अक्सर खोज के नतीजों से ऐसा कॉन्टेंट हटाने के अनुरोध मिलते हैं जो हमारी नकली सामान की नीति का उल्लंघन करता हो. इस रिपोर्ट में इन अनुरोधों का डेटा, और कॉन्टेंट हटाने की हमारी प्रक्रियाओं और नीतियों के बारे में सामान्य जानकारी दी गई है.
यूरोपियन यूनियन (ईयू) का डिजिटल सर्विसेज़ ऐक्ट (डीएसए), 16 नवंबर, 2022 को लागू हुआ. हम इंटरनेट को ज़्यादा सुरक्षित, पारदर्शी, और जवाबदेह बनाए जाने के डीएसए के लक्ष्यों का स्वागत करते हैं. साथ ही, हम यह पक्का करना चाहते हैं कि यूरोपीय संघ (ईयू) में शामिल सभी लोगों को ओपन वेब का फ़ायदा मिलता रहे. Google Maps के बारे में इस ऑडिट रिपोर्ट को, Google Ireland Limited ने डीएसए के अनुच्छेद 37 और 42 के तहत पब्लिश किया है.
यूरोपियन यूनियन (ईयू) का डिजिटल सर्विसेज़ ऐक्ट (डीएसए), 16 नवंबर, 2022 को लागू हुआ. हम इंटरनेट को ज़्यादा सुरक्षित, पारदर्शी, और जवाबदेह बनाए जाने के डीएसए के लक्ष्यों का स्वागत करते हैं. साथ ही, हम यह पक्का करना चाहते हैं कि यूरोपीय संघ (ईयू) में शामिल सभी लोगों को ओपन वेब का फ़ायदा मिलता रहे. Google Play के बारे में इस ऑडिट रिपोर्ट को, Google Ireland Limited ने डीएसए के अनुच्छेद 37 और 42 के तहत पब्लिश किया है.
यूरोपियन यूनियन (ईयू) का डिजिटल सर्विसेज़ ऐक्ट (डीएसए), 16 नवंबर, 2022 को लागू हुआ. हम इंटरनेट को ज़्यादा सुरक्षित, पारदर्शी, और जवाबदेह बनाए जाने के डीएसए के लक्ष्यों का स्वागत करते हैं. साथ ही, हम यह पक्का करना चाहते हैं कि यूरोपीय संघ (ईयू) में शामिल सभी लोगों को ओपन वेब का फ़ायदा मिलता रहे. Google Search के बारे में इस ऑडिट रिपोर्ट को, Google Ireland Limited ने डीएसए के अनुच्छेद 37 और 42 के तहत पब्लिश किया है.
यूरोपियन यूनियन (ईयू) का डिजिटल सर्विसेज़ ऐक्ट (डीएसए), 16 नवंबर, 2022 को लागू हुआ. हम इंटरनेट को ज़्यादा सुरक्षित, पारदर्शी, और जवाबदेह बनाए जाने के डीएसए के लक्ष्यों का स्वागत करते हैं. साथ ही, हम यह पक्का करना चाहते हैं कि यूरोपीय संघ (ईयू) में शामिल सभी लोगों को ओपन वेब का फ़ायदा मिलता रहे. Google Shopping के बारे में इस ऑडिट रिपोर्ट को, Google Ireland Limited ने डीएसए के अनुच्छेद 37 और 42 के तहत पब्लिश किया है.
यूरोपियन यूनियन (ईयू) का डिजिटल सर्विसेज़ ऐक्ट (डीएसए), 16 नवंबर, 2022 को लागू हुआ. हम इंटरनेट को ज़्यादा सुरक्षित, पारदर्शी, और जवाबदेह बनाए जाने के डीएसए के लक्ष्यों का स्वागत करते हैं. साथ ही, हम यह पक्का करना चाहते हैं कि यूरोपीय संघ (ईयू) में शामिल सभी लोगों को ओपन वेब का फ़ायदा मिलता रहे. YouTube के बारे में इस ऑडिट रिपोर्ट को, Google Ireland Limited ने डीएसए के अनुच्छेद 37 और 42 के तहत पब्लिश किया है.
यूरोपियन यूनियन (ईयू) का डिजिटल सर्विसेज़ ऐक्ट (डीएसए), 16 नवंबर, 2022 को लागू हुआ. Google Maps, Google Play, Google Shopping, YouTube, और Google Search, सभी के लिए ऑडिट को लागू करने से जुड़ी इस रिपोर्ट को Google Ireland Limited ने पब्लिश किया है. यह रिपोर्ट डीएसए के अनुच्छेद 37 और 42 के तहत पब्लिश की गई है.
यूरोपियन यूनियन (ईयू) का डिजिटल सर्विसेज़ ऐक्ट (डीएसए), 16 नवंबर, 2022 को लागू हुआ. हम इंटरनेट को ज़्यादा सुरक्षित, पारदर्शी, और जवाबदेह बनाए जाने के डीएसए के लक्ष्यों का स्वागत करते हैं. साथ ही, हम यह पक्का करना चाहते हैं कि यूरोपीय संघ (ईयू) में सभी लोगों को ओपन वेब का फ़ायदा मिलता रहे. यह रिपोर्ट, डीएसए के अनुच्छेद 15 और 24 के तहत पब्लिश की गई है.
The European Union (EU) Digital Services Act (DSA) came into force on 16 November 2022. We welcome the DSA's goals of making the internet even more safe, transparent and accountable, while ensuring that everyone in the EU continues to benefit from the open web. This report is published by GIL pursuant to Arts. 15, 24, and/or 42 DSA.
यूरोपियन यूनियन (ईयू) का डिजिटल सर्विसेज़ ऐक्ट (डीएसए), 16 नवंबर, 2022 को लागू हुआ. हम इंटरनेट को ज़्यादा सुरक्षित, पारदर्शी, और जवाबदेह बनाए जाने के डीएसए के लक्ष्यों का स्वागत करते हैं. साथ ही, हम यह पक्का करना चाहते हैं कि यूरोपीय संघ (ईयू) में शामिल सभी लोगों को ओपन वेब का फ़ायदा मिलता रहे. Google Search, Google Maps, Google Play, Google Shopping, और YouTube के लिए, डीएसए (डिजिटल सर्विसेज़ ऐक्ट) के अनुच्छेद 42 के मुताबिक, Google Ireland Limited ने अपनी रिपोर्ट यहां पब्लिश की है. इस रिपोर्ट में, डीएसए के अनुच्छेद 34 के तहत, जोखिम के आकलन के नतीजे और डीएसए के अनुच्छेद 35(1) के तहत, जोखिम को कम करने के लिए किए गए खास उपायों के बारे में बताया गया है.
यूरोपियन यूनियन डिजिटल मार्केट ऐक्ट (ईयू डीएमए), 6 मार्च, 2024 को लागू हुआ. हमारी अनुपालन रिपोर्ट की यह खास जानकारी, डीएमए के अनुच्छेद 11 के तहत पब्लिश की गई है. इसमें अनुच्छेद 5, 6, और 7 के तहत हमारे अनुपालन के बारे में बताया गया है. इस खास जानकारी का मकसद, तीसरे पक्षों से यूरोपियन कमीशन को ज़रूरी जानकारी देना है. इससे हमें उन जवाबदेहियों के अनुपालन के बारे में पता चलता है.
यूरोपीय संसद और परिषद ने रेगुलेशन (ईयू) 2021/1232 पेश किया है जो कि डायरेक्टिव 2002/58/EC के कुछ प्रावधानों के असर को कम करने के लिए किया गया एक अस्थायी बदलाव है. यह बदलाव उस टेक्नोलॉजी से जुड़ा है जिसकी मदद, सार्वजनिक नंबरों का इस्तेमाल किए बिना आपस में बातचीत करने की सेवा देने वाली कंपनियां लेती हैं. ये कंपनियां, इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इंटरनेट पर बच्चों के यौन शोषण वाले कॉन्टेंट (“रेगुलेशन”) के ख़िलाफ़ कार्रवाई के मकसद से, निजी और दूसरे डेटा को प्रोसेस करने के लिए करती हैं. इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन की सेवाएं (ईसीएस) देने वाली उन सभी कंपनियों के लिए पारदर्शिता रिपोर्ट पब्लिश करना ज़रूरी है जो इस रेगुलेशन के दायरे में आती हैं. रेगुलेशन के तहत, इन कंपनियों को निजी डेटा को प्रोसेस करने से जुड़ी यह रिपोर्ट हर साल पब्लिश करनी होती है. यह रिपोर्ट, इंटरनेट पर बच्चों के यौन शोषण वाले कॉन्टेंट की पहचान करने और उसे हटाने के मकसद से, निजी डेटा को प्रोसेस करने से जुड़ी जानकारी देती है. साथ ही, यह नैशनल सेंटर फ़ॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रेन (एनसीएमईसी) को भी ऐसे कॉन्टेंट के बारे में बताती है. इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी ईसीएस से जुड़ी होती है और यूरोपियन यूनियन (ईयू) के देशों में लागू रेगुलेशन के दायरे में आती हैं.
ऐक्ट ऑन प्रमोशन ऑफ़ इन्फ़ॉर्मेशन ऐंड कम्यूनिकेशंस नेटवर्क यूटिलाइज़ेशन ऐंड इन्फ़ॉर्मेशन प्रोटेक्शन के आर्टिकल 64-5 के हिसाब से.
20 मई, 2020 को पास किए गए दो बिल, नेटवर्क ऐक्ट और टेलिकम्यूनिकेशंस बिज़नेस ऐक्ट में हुए संशोधन से जुड़े हैं. इनके तहत, ऑनलाइन सेवा देने वाली कंपनियों (ओएसपी) के लिए तकनीकी और प्रशासनिक उपायों की ज़रूरत है, ताकि उनके प्लैटफ़ॉर्म पर गैरकानूनी सेक्शुअल कॉन्टेंट का प्रसार रोका जा सके. इन दो बिलों में बताए गए तकनीकी और मैनेजमेंट से जुड़े उपायों में, गैरकानूनी सेक्शुअल कॉन्टेंट को लेकर शिकायतें सुनने, सूचना मिलने पर ऐसा कॉन्टेंट हटाने / उसका ऐक्सेस ब्लॉक करने, तकनीकी उपायों के काम करने की स्थिति दर्ज करने, नियमों का पालन करने के लिए किसी को नियुक्त करने, और सालाना पारदर्शिता रिपोर्ट सबमिट करने की व्यवस्था करने जैसी ज़रूरी चीज़ें शामिल हैं.
Google, भारत में उपयोगकर्ताओं से मिली शिकायतों और उन्हें लेकर की गई कार्रवाइयों के बारे में, हर महीने पारदर्शिता रिपोर्ट प्रकाशित करता है. ये रिपोर्ट उन शिकायतों के बारे में होती हैं जो “सोशल मीडिया की अहम मध्यवर्ती संस्थाएं” (“SSMIs”) कैटगरी में रखे गए प्लैटफ़ॉर्म पर की जाती हैं.
Google के ग्लोबल पारदर्शिता रिपोर्टिंग कार्यक्रम की अहम जानकारी