Google की सुरक्षित ब्राउज़िंग प्रौद्योगिकी असुरक्षित वेबसाइटों को ढूंढते हुए प्रतिदिन अरबों URL की जाँच करती है. प्रतिदिन, हमें हज़ारों ऐसी नई असुरक्षित साइटें मिलती हैं, जिनमें से अधिकतर वैध वेबसाइटें होती हैं जिनके साथ छेड़छाड़ की गई होती है. हमें असुरक्षित वेबसाइटें मिलने पर हम 'Google सर्च' पर और वेब ब्राउज़र में चेतावनी दिखाते हैं. आप यह देखने के लिए खोज कर सकते हैं कि किसी वेबसाइट पर विज़िट करना खतरनाक है या नहीं.
हम आशा करते हैं कि जानकारी शेयर करने से उन सभी लोगों के बीच सहयोग को बढ़ावा मिलेगा जो वेब को मैलवेयर से सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहे हैं.
आइए, साथ मिलकर सभी लोगों के लिए वेब को और सुरक्षित बनाएं. arrow_forward