फ़्लैग किए गए वीडियो की समीक्षा करने और हमारी सेवा की शर्तों का उल्लंघन करने वाली सामग्री को हटाने; वीडियो पर पाबंदी लगाने (जैसे उम्र की पाबंदी वाले वीडियो जो शायद सभी दर्शकों के लिए ठीक न हों); या हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन न करने वाले वीडियो को लाइव रहने देने के लिए YouTube दुनिया भर की टीमों पर निर्भर है.
यहां हर तिमाही में हटाए गए उन वीडियो की संख्या दिखाई गई है, जिन्हें YouTube ने अपने ग्रुप दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से हटाया है. वीडियो हटाए जाने के बारे में ज़्यादा जानकारी आपको रिपोर्ट को निकालने की प्रक्रिया वाले पेज पर मिल सकती है.