पारदर्शिता रिपोर्ट

फ़्लैग किए गए वीडियो

YouTube में, हम सुरक्षित और खुशनुमा समुदाय बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. हमारे ग्रुप दिशा-निर्देश में मौजूद नियमों के मुताबिक हम यह तय करते हैं कि YouTube पर कैसे वीडियो नहीं दिखाए जाएंगे. रिपोर्ट का यह सेक्शन YouTube को मिलने वाले ऐसे फ़्लैग का डेटा बताता है, जो हमारे ग्रुप दिशा-निर्देशों के संभावित उल्लंघनों के लिए मिले हैं.

लोगों के फ़्लैग किए हुए वीडियो, फ़्लैग करने वाले के प्रकार के हिसाब से

वे वीडियो जो सिर्फ़ लोगों ने फ़्लैग किए हैं
2,27,29,838

'अपने-आप होने वाली फ़्लैगिंग' सिस्टम के अलावा, कॉन्टेंट को फ़्लैग करने में भरोसेमंद फ़्लैगर और उपयोगकर्ताओं के हमारी बड़ी कम्यूनिटी की अहम भूमिका होती है. इस चार्ट में ऐसे फ़्लैग दिखाए गए हैं जो अलग-अलग तरह के लोगों से मिले हैं. चार्ट के ऊपर दी गई संख्या में, फ़्लैग किए गए नए वीडियाे की जानकारी है. एक वीडियो को कई बार फ़्लैग किया जा सकता है और अलग-अलग वजहों से फ़्लैग किया जा सकता है. अगर फ़्लैग किए गए वीडियो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं करते, तो वे लाइव बने रहते हैं.

उपयोगकर्तासंगठनअन्य99.8%
फ़्लैग करने वाले उपयोगकर्तासंख्या
उपयोगकर्ता7,86,55,366
संगठन1,64,950
सरकारी एजेंसी24

सबसे ज़्यादा मानवीय फ़्लैग भेजने वाले टॉप 10 देश/इलाके

दुनिया भर में मौजूद, YouTube इस्तेमाल करने वाले लोग और भरोसेमंद फ़्लैगर, हमारी कम्यूनिटी के दिशा-निर्देशों के संभावित तौर पर उल्लंघनों के लिए, हमें फ़्लैग करते हैं. नीचे दिए गए चार्ट में उन देशों/इलाकों के नाम हैं जहां से सबसे ज़्यादा लोगों ने वीडियो फ़्लैग किए हैं. इन देशों की रैंक, वहां से फ़्लैग किए गए वीडियो के हिसाब से तय की गई है. अगर फ़्लैग किए गए वीडियो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं करते, तो वे लाइव बने रहते हैं.

रैंकदेश/इलाका
1भारत
2संयुक्त राज्य
3दक्षिण कोरिया
4ब्राज़ील
5जापान
6इंडोनेशिया
7रूस
8मैक्सिको
9बांग्लादेश
10वियतनाम

लोगों के फ़्लैग किए गए वीडियो, कारण के हिसाब से

स्पैम या बहका…नफ़रत या बुरा ब…यौन चीज़ें दि…1/335.9%5.4%6.3%7.9%10.3%15.0%19.0%
फ़्लैग करने का कारणसंख्या
स्पैम या बहकाने वाले वीडियो2,82,59,500
नफ़रत या बुरा बर्ताव दिखाने वाले वीडियो1,50,02,220
यौन चीज़ें दिखाने वाले वीडियो1,18,19,924
हिंसक या घिनौने वीडियो81,33,340
नुकसान पहुंचाने वाली खतरनाक कार्रवाइयां62,42,898
आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले वीडियो49,61,738
बाल शोषण42,81,580
दूसरी वजहें1,19,140

कोई वीडियो फ़्लैग करते समय, फ़्लैग करने वाले लोग वीडियो की शिकायत करने का कोई कारण चुन सकते हैं और YouTube के समीक्षकों के लिए टिप्पणियां या वीडियो टाइमस्टैम्प छोड़ सकते हैं. इस चार्ट में फ़्लैग करने के वे कारण दिखाए गए हैं, जिन्हें लोगों ने YouTube सामग्री की रिपोर्ट करते समय चुना है. एक वीडियो को कई बार फ़्लैग किया जा सकता है और अलग-अलग कारणों से फ़्लैग किया जा सकता है. समीक्षक हमारे सभी ग्रुप दिशा-निर्देशों और नीतियों के मुताबिक फ़्लैग किए गए वीडियो का आकलन करते हैं, चाहे उन्हें फ़्लैग किए जाने की असली वजह जो भी हो. किसी वीडियो को फ़्लैग करने का मतलब यह नहीं है कि उसे हटा ही दिया जाएगा. लोगों ने जो वीडियो फ़्लैग किए हैं, उन्हें ग्रुप दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के आधार पर तभी हटाया जाता है, जब कोई प्रशिक्षण पा चुका समीक्षक इस बात की पुष्टि करता है कि नीति का उल्लंघन हुआ है.

ग्रुप दिशा-निर्देश लागू करना

हमारे ग्रुप दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वीडियो फ़्लैग करने में YouTube समुदाय की अहम भूमिका होती है. जिस भी उपयोगकर्ता ने लॉग-इन किया हुआ हो, वह वीडियो प्लेयर के नीचे दाईं ओर दिए गए तीन बिंदुओं पर क्लिक करके और “रिपोर्ट करें” चुनकर वीडियो को फ़्लैग कर सकता है. यह निश्चित करने के लिए कि कोई वीडियो वाकई हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है या नहीं और शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला से जुड़े वीडियो सुरक्षित रखने के लिए कार्रवाई करने से पहले हमारी प्रशिक्षित टीमें वीडियो का मूल्यांकन करती हैं. टीमें सावधानी से दिन के 24 घंटे, हफ़्ते के सातों दिन फ़्लैग किए गए वीडियो का मूल्यांकन करती हैं. वे ऐसे वीडियो हटा देती हैं जो हमारी शर्तों का उल्लंघन करते हैं और जिन पर उम्र की पाबंदी लगी होती है और सभी दर्शकों के लिए ठीक नहीं होते. जब वीडियो हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं करते तब वे उसे लाइव रहने देती हैं.

और जानें

Priority Flagger Program

YouTube का Priority Flagger Program, ऐसी सरकारी एजेंसियों, और गैर-लाभकारी संगठनों (एनजीओ) को कॉन्टेंट की शिकायत करने के लिए मज़बूत प्रोसेस उपलब्ध कराता है जो YouTube को हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट की सूचना दे सकें. इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले लोगों को हमारी नीति के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है. ये लोग हमारी 'भरोसा और सुरक्षा टीम' से सीधे बातचीत कर सकते हैं. आम उपयोगकर्ता के मुकाबले इस योजना में शामिल लोगों के फ़्लैग किए गए ज़्यादा वीडियो पर कार्रवाई की जाती है. इसलिए, हम इन वीडियो की समीक्षा सामान्य वीडियो से पहले करते हैं. किसी आम उपयोगकर्ता के फ़्लैग किए गए वीडियो की तरह, भरोसेमंद फ़्लैगर के फ़्लैग किए गए वीडियो पर भी समान नीतियां लागू होती हैं. हमारी टीम फ़्लैग किए गए वीडियो की समीक्षा करती है. इस टीम के सदस्यों को यह तय करने की ट्रेनिंग दी जाती है कि किस वीडियो को हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से हटाया जाना चाहिए और किसे नहीं.

और जानें

फ़्लैग का जीवन चक्र

जैसा कि आपको इस रिपोर्ट से पता चलता है, “फ़्लैग” करने से उस सामग्री की पहचान की जाती है जो शायद हमारे ग्रुप दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करती है. इस वीडियो में YouTube पर वीडियो फ़्लैग करने के तरीकों, फ़्लैग किए गए वीडियो पर समीक्षकों की कार्रवाइयों और उन दूसरी प्रक्रियाओं और नीतियों के बारे में बताया गया है, जिनसे हमें YouTube समुदाय को सुरक्षित बनाने में मदद मिलती है.

फ़्लैग किए गए वीडियो पर YouTube की कार्रवाई के उदाहरण

ये उन वीडियो के उदाहरण हैं, जिन्हें इसलिए फ़्लैग किया गया था क्योंकि शायद वे हमारे ग्रुप दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रहे थे. इन उदाहरणों में हमें मिलने वाली कुछ फ़्लैग की गई सामग्रियों की केवल एक झलक दी गई है और ये उदाहरण विस्तार से पूरी जानकारी नहीं देते.

फ़्लैग करने का कारण
यौन चीज़ें दिखाने वाले वीडियो
किस तरह के फ़्लैगर ने फ़्लैग किया
भरोसेमंद फ़्लैगर
वीडियो की जानकारी
इस वीडियो में, किसी नाबालिग को सेक्शुअल ऐक्ट में शामिल होते हुए दिखाया गया है.
नतीजा
यह वीडियो बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन करता है. इन नीतियों के तहत, नाबालिगों को सेकशुअल ऐक्ट में शामिल किए जाने पर पाबंदी लगाई है. इस वजह से, वीडियो को पोस्ट करने वाले चैनल को हटा दिया गया है.
फ़्लैग करने का कारण
बाल शोषण
किस तरह के फ़्लैगर ने फ़्लैग किया
भरोसेमंद फ़्लैगर
वीडियो की जानकारी
इस वीडियो में, किसी नाबालिग को सेक्शुअल ऐक्ट नहीं मानी जाने वाली गतिविधि में दिखाया गया है. वहीं दूसरी ओर, इसी वीडियो के टाइटल में, नाबालिग को कामुक तरीके से दिखाया गया है.
नतीजा
यह वीडियो बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन करता है. इन नीतियों के तहत, नाबालिगों को सेकशुअल ऐक्ट में शामिल किए जाने पर पाबंदी लगाई है. इस वजह से, वीडियो को पोस्ट करने वाले चैनल को हटा दिया गया है.
फ़्लैग करने का कारण
नफ़रत या बुरा बर्ताव दिखाने वाले वीडियो
किस तरह के फ़्लैगर ने फ़्लैग किया
भरोसेमंद फ़्लैगर
वीडियो की जानकारी
इस वीडियो में, एक नाबालिग के चेहरे को किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर पर लगाकर दिखाया गया है. साथ ही, ऑडियो को शामिल करके यह बताया गया है कि नाबालिग समलैंगिक है.
नतीजा
यह वीडियो, उत्पीड़न और इंटरनेट पर धमकी के ख़िलाफ़ तय की गई नीतियों का उल्लंघन करता है. ऐसा किसी नाबालिग को शर्मिंदा करने, उसे धोखा देने या उसका अपमान करने के मकसद से किया गया है. इस वजह से, वीडियो को पोस्ट करने वाले चैनल को हटा दिया गया है.
फ़्लैग करने का कारण
बाल शोषण
किस तरह के फ़्लैगर ने फ़्लैग किया
भरोसेमंद फ़्लैगर
वीडियो की जानकारी
इस वीडियो में, स्कूल में नाबालिगों को सेक्शुअल ऐक्ट में शामिल होने के लिए उकसाया गया है.
नतीजा
यह वीडियो बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन करता है. इन नीतियों के तहत, नाबालिगों को सेकशुअल ऐक्ट में शामिल किए जाने पर पाबंदी लगाई है. इस वजह से, वीडियो को पोस्ट करने वाले चैनल को हटा दिया गया है.
फ़्लैग करने का कारण
नफ़रत या बुरा बर्ताव दिखाने वाले वीडियो
किस तरह के फ़्लैगर ने फ़्लैग किया
उपयोगकर्ता
वीडियो की जानकारी
एक वीडियो जिसमें यह दावा किया गया है कि मार्च 2019 को न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में मस्जिदों पर किए गए हमले नकली थे.
नतीजा
वीडियो में नफ़रत फैलाने वाली भाषा से जुड़ी नीति का उल्लंघन किया गया है. इसमें यह कहा गया है कि ऐसी हिंसक घटनाएं जिनके होने के सबूतों और गवाहों से जुड़े दस्तावेज़ मौजूद हैं, वे कभी हुई ही नहीं. वीडियो हटा दिया गया है.

YouTube ग्रुप दिशा-निर्देश लागू करना

दुनिया भर के दर्शक और क्रिएटर्स, YouTube की मदद से अपने विचार और राय लोगों के सामने रखते हैं. YouTube की चार मुख्य ज़िम्मेदारियां हैं: उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को हटाना, असरदार आवाज़ों को बढ़ावा देना, करीब-करीब उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को हटाना, और भरोसेमंद क्रिएटर्स को इनाम देना.

'YouTube कैसे काम करता है' पर जाकर ज़्यादा जानें
स्पैम या बहकाने वाले वीडियो
नफ़रत या बुरा बर्ताव दिखाने वाले वीडियो
यौन चीज़ें दिखाने वाले वीडियो