पारदर्शिता रिपोर्ट

YouTube ग्रुप दिशा-निर्देश लागू करना

YouTube में, हम सुरक्षित और खुशनुमा कम्यूनिटी बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों में बताया गया है कि YouTube पर कौनसे वीडियो अपलोड करने की अनुमति नहीं है. उदाहरण के लिए, हम अश्लील कॉन्टेंट, हिंसा को बढ़ावा देने वाले कॉन्टेंट, उत्पीड़न करने वाले कॉन्टेंट या नफ़रत फैलाने वाली भाषा से जुड़े कॉन्टेंट को अपलोड करने की अनुमति नहीं देते हैं. हम आपत्तिजनक कॉन्टेंट को फ़्लैग करने और इन दिशा-निर्देशों को लागू करने के लिए, लोगों और तकनीक, दोनों पर निर्भर करते हैं. अपने-आप फ़्लैग करने वाले हमारे सिस्टम, Priority Flagger Program के सदस्य या YouTube कम्यूनिटी में शामिल लोग, वीडियो फ़्लैग कर सकते हैं. यह रिपोर्ट, YouTube को मिलने वाले फ़्लैग किए गए वीडियो के आंकड़े बताती है. साथ ही, यह रिपोर्ट बताती है कि हम अपनी नीतियां कैसे लागू करते हैं.

शिकायतों की संख्या के मुताबिक हटाए गए चैनल

हटाए गए चैनल की कुल संख्या
48,22,176
जब किसी चैनल को बंद किया जाता है तो उसके सारे वीडियो हटा दिए जाते हैं. इस समय के दौरान, चैनलों को कुछ देर के लिए बंद किए जाने की वजह से हटाए गए वीडियो की संख्या: 5,41,99,703

किसी YouTube चैनल को तब बंद किया जाता है, जब उसके ख़िलाफ़ 90 दिनों के अंदर तीन से ज़्यादा ग्रुप दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायतें होती हैं, उसके किसी वीडियो में बहुत ही बुरा बर्ताव (जैसे, खुद से कम उम्र के किसी व्यक्ति का शोषण करना) दिखाया गया होता है या वह पूरा चैनल हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है (जैसा अक्सर स्पैम खाते करते हैं). जब किसी चैनल को बंद किया जाता है तो उसके सारे वीडियो हटा दिए जाते हैं.

इस प्रदर्शन में हर तिमाही में हटाए गए उन चैनलों की संख्या दिखाई गई है, जिन्हें YouTube ने अपने 'ग्रुप दिशा-निर्देशों' का उल्लंघन करने की वजह से हटाया है.

हटाए गए चैनल, हटाए जाने की वजह

स्पैम, भटकाने वा…अश्लील या यौन साम…गलत जानकारी1/487.2%
Removal reasonRemoval amount
स्पैम, भटकाने वाला और धोखाधड़ी42,05,200
अश्लील या यौन सामग्री दिखाने वाले वीडियो1,46,852
गलत जानकारी1,38,959
बच्चों की सुरक्षा1,02,063
नुकसान पहुंचाने वाला या खतरनाक64,490
उत्पीड़न और साइबर-धमकी51,246
हिंसा और हिंसक अतिवाद का प्रचार46,777
नफ़रत या बुरा बर्ताव दिखाने वाले वीडियो43,357
हिंसक या दिल दहलाने वाली सामग्री दिखाने वाले वीडियो12,487
एक से ज़्यादा नीतियों का उल्लंघन6,041
अन्य4,704

यह चार्ट उन चैनलों की संख्या दिखाता है, जिन्हें YouTube ने हटाया है और इसके साथ ही इस चार्ट में चैनलों को हटाए जाने की वजहें भी शामिल होती हैं. स्पैम और वयस्क यौन सामग्री के खिलाफ़ बने हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले खातों का होना, ज़्यादातर चैनलों को बंद किए जाने की वजह है.

जब कई अलग-अलग नीतियों के उल्लंघन की वजह से तीन बार ग्रुप दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायत मिलने पर हम चैनल को बंद कर देते हैं, तो हम इन्हें अलग लेबल के तहत श्रेणी में रखते हैं - “कई नीतियों का उल्लंघन” - क्योंकि इन खातों पर सिर्फ़ एक वजह से कार्रवाई नहीं की गई थी.

संख्याओं के हिसाब से हटाए गए वीडियो

हटाए गए कुल वीडियो
94,56,987

YouTube इन बातों के लिए दुनिया भर की टीमों पर निर्भर है: फ़्लैग किए गए वीडियो की समीक्षा करना और हमारे ग्रुप दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वीडियो को हटाना; वीडियो पर पाबंदी लगाना (जैसे कि उम्र की पाबंदी वाले वीडियो जो शायद सभी दर्शकों के लिए ठीक न हों); उन वीडियो को लाइव रहने देना जो हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं करते.

इस प्रदर्शन में हर तिमाही में हटाए गए उन वीडियो की संख्या दिखाई गई है, जिन्हें YouTube ने अपने ग्रुप दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से हटाया है.

पहली पहचान के स्रोत के हिसाब से हटाए गए वीडियो

हटाए गए वीडियोमशीन के ज़रिए पहचानउपयोगकर्तासंगठनसरकारी एजेंसी020,00,00040,00,00060,00,00080,00,0001,00,00,0…91,26,3922,66,79763,7971
फ़्लैग करने वाले उपयोगकर्ताहटाए गए वीडियो
मशीन के ज़रिए पहचान91,26,392
उपयोगकर्ता2,66,797
संगठन63,797
सरकारी एजेंसी1

इस चार्ट में YouTube ने जो वीडियो हटाए हैं उनकी संख्या इस आधार पर बताई जाती है कि उनकी पहचान सबसे पहले किस तरीके से हुई थी (अपने-आप होने वाली फ़्लैगिंग से या लोगों की ओर से पहचाना गया). दो तरह के लोग वीडियो की पहचान करते हैं, पहले YouTube का इस्तेमाल करने वाले लोग या दूसरे YouTube के Priority Flagger Program के सदस्य. Priority Flagger Program के सदस्यों में एनजीओ और सरकारी एजेंसियां शामिल हैं, जिन्हें हमारे ग्रुप दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट के बारे में YouTube को सूचना देने की ज़िम्मेदारी दी गई है.

देखे जाने के हिसाब से हटाए गए वीडियो का प्रतिशत

एक बार भी नहीं देखा…1 से 10 बार देखा गया11-100 व्यू101-1,000 व्यू1,001-10,000 व्यू>10,000 व्यू0%20%40%60%54.88%25.33%9.47%6.47%2.58%1.27%
वीडियो देखे जाने की संख्याप्रतिशत
एक बार भी नहीं देखा गया54.88%
1 से 10 बार देखा गया25.33%
11-100 व्यू9.47%
101-1,000 व्यू6.47%
1,001-10,000 व्यू2.58%
>10,000 व्यू1.27%

नियमों का उल्लंघन करने वाले वीडियो को हटाने से पहले, YouTube पूरी कोशिश करता है कि वह ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक न पहुंच पाए या लोग उसे बिलकुल ही न देख पाएं. अपने-आप होने वाली फ़्लैगिंग से हमें अपनी नीतियों को तेज़ी से और सही तरीके से लागू कराने में मदद मिलती है. इस चार्ट में, देखे जाने के हिसाब से हटाए गए वीडियो का प्रतिशत दिखाया गया है. इसका मतलब यह है कि ऐसे वीडियो का प्रतिशत कितना है जिन्हें हटाए जाने से पहले एक बार भी नहीं देखा गया और ऐसे वीडियो का प्रतिशत कितना है जिन्हें हटाए जाने से पहले दर्शकों ने देखा.

वीडियाे हटाने की वजह देकर हटाए गए वीडियाे

बच्चों की सुर…नुकसान पहुंचा…हिंसक या दिल दह…1/35.4%7.6%8.9%16.0%53.8%
Removal reasonRemoval amount
बच्चों की सुरक्षा50,86,919
नुकसान पहुंचाने वाला या खतरनाक15,12,833
हिंसक या दिल दहलाने वाली सामग्री दिखाने वाले वीडियो8,39,236
उत्पीड़न और साइबर-धमकी7,20,621
नग्नता या अश्लीलता5,08,434
हिंसा और हिंसक अतिवाद का प्रचार3,28,021
नफ़रत या बुरा बर्ताव दिखाने वाले वीडियो2,36,625
स्पैम, भटकाने वाला और धोखाधड़ी93,546
अन्य68,480
गलत जानकारी62,272

इस चार्ट में वीडियो को हटाए जाने की वजह के मुताबिक क्रम में लगाकर उन वीडियो की संख्या दिखाई गई हैं, जाे YouTube ने हटाए हैं. वीडियाे हटाने की वजहें YouTube ग्रुप दिशा-निर्देशाें के मुताबिक हैं. YouTube की टीम हमारे सभी ग्रुप दिशा-निर्देशों और नीतियों के मुताबिक फ़्लैग किए गए वीडियाे की जाँच-पड़ताल करती है. उसकी जाँच पर इस बात का काेई फ़र्क नहीं पड़ता कि पहले वीडियाे काे किस वजह से फ़्लैग किया गया था.

देश/इलाके के हिसाब से हटाए गए वीडियो

यह चार्ट उन वीडियो की संख्या दिखाता है जिन्हें YouTube ने हटाया है. चार्ट में इन्हें उस देश/इलाके के आधार पर दिखाया जाता है, जहां से ये अपलोड किए गए हैं. इस डेटा की जानकारी, वीडियो अपलोड करते समय अपलोड करने वाले के आईपी पते पर आधारित होती है. आम तौर पर, आईपी पता उस भौगोलिक स्थान की जानकारी देता है जहां से वीडियो अपलोड हुआ था. हालांकि, वर्चूअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) या प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल करके वीडियो अपलोड करने के मामले में ऐसा नहीं होता.

YouTube के ग्रुप दिशा-निर्देश, पूरी दुनिया के लिए एक जैसे हैं. इससे फ़र्क नहीं पड़ता कि वीडियो कहां अपलोड किया गया है. अगर हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से किसी वीडियो को निकाला जाता है, तो उसे पूरी दुनिया के दर्शकों के लिए निकाल दिया जाता है. स्थानीय कानूनों के आधार पर वीडियो निकालने या प्रतिबंधित करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए Google की सामग्री निकालने से जुड़े सरकारी अनुरोधों की पारदर्शिता रिपोर्ट देखें.

रैंकदेश/इलाका*निकाले गए वीडियो
1भारत29,29,648
2ब्राज़ील10,43,412
3संयुक्त राज्य9,17,417
4इंडोनेशिया4,71,900
5रूस4,55,488
6बांग्लादेश2,72,216
7पाकिस्तान2,21,756
8फ़िलिपींस1,53,354
9तुर्किये1,44,826
10मैक्सिको1,20,914

* देश/इलाके की जानकारी, वीडियो अपलोड करते समय अपलोड करने वाले के आईपी पते पर आधारित होती है

डेटा के तहत हटाई गई टिप्पणियां

हटाई गई टिप्पणियों की कुल संख्या
1,25,27,49,574

YouTube एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है, जहां हर तिमाही में लाखों लोग, वीडियाे पर अरबों टिप्पणियां पोस्ट करते हैं. लोगों और टेक्नोलॉजी की मदद से, हम अपने कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाली टिप्पणियों को हटाते हैं. हमें जो टिप्पणियां पूरी तरह से स्पैम लगती हैं, हम उन्हें फ़िल्टर करके अलग कर लेते हैं. अगर क्रिएटर्स चाहें, तो इन टिप्पणियों की समीक्षा कर सकते हैं और उन्हें मंज़ूरी दे सकते हैं.

यहां उन टिप्पणियों की संख्या दिखाई गई है जिन्हें YouTube ने हमारे ग्रुप दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने की वजह से हटाया है. साथ ही, इनमें वे टिप्पणियां भी शामिल हैं जिन्हें स्पैम के रूप में फ़िल्टर किया गया है और जिन्हें क्रिएटर्स ने दिखाने की मंज़ूरी नहीं दी है.

डेटा में वे टिप्पणियां शामिल नहीं की जाती हैं जिन्हें तब हटाया जाता है, जब YouTube किसी वीडियो पर टिप्पणी सेक्शन बंद कर देता है. इसमें वीडियो हटाए जाने की वजह से हटाई गई टिप्पणियां भी शामिल नहीं होतीं (वीडियो को खुद से या चैनल को निलंबित किए जाने की वजह से हटाया गया हो सकता है). इसके अलावा, टिप्पणी करने वाले के खाते को बंद किए जाने पर भी टिप्पणियां हटाई जाती हैं. ऐसा तब भी किया जाता है, जब उपयोगकर्ता कुछ खास टिप्पणियां हटा देता है या उन्हें समीक्षा के लिए रोक लेता है.

पहली बार फ़्लैग किए जाने पर हटाई गई टिप्पणियां

अपने आप की जाने वाली फ़्लैगिंगमानव फ़्लैगिंग99.7%
Flagging sourceRemoval amount
अपने आप की जाने वाली फ़्लैगिंग1,24,90,61,303
मानव फ़्लैगिंग36,88,271

ज़्यादातर हटाई गई टिप्पणियों की पहचान हमारे अपने आप फ़्लैग करने वाले सिस्टम से होती है, मगर इन्हें मानव फ़्लैगर भी फ़्लैग कर सकते हैं. फ़्लैग की गई टिप्पणियों की समीक्षा करने और हमारी सेवा की शर्तों का उल्लंघन करने वाली सामग्रियों को हटाने या दिशा-निर्देशों का उल्लंघन न करने वाली सामग्री को लाइव रखने के लिए हम दुनिया भर में मौजूद टीमों पर निर्भर हैं.

इस चार्ट में गलत सामग्री की सबसे पहले पहचान करने वाले स्रोत ('अपने आप की जाने वाली फ़्लैगिंग' या हमारे मानव फ़्लैगर) के मुताबिक फ़्लैग की गई उन टिप्पणियों की संख्या दिखाई गई है, जाे YouTube ने हटा दी हैं क्याेंकि वे हमारे ग्रुप दिशा-निर्देशों, का उल्लंघन कर रही थीं. ज़्यादातर कार्रवाइयां हम उन टिप्पणियों पर करते हैं, जो हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करती हैं.

हटाए जाने की वजह के हिसाब से, टिप्पणियां हटाई गईं

स्पैम, धोखाध…उत्पीड़न और इं…बच्चों की सुर…1/35.9%6.6%81.7%
Removal reasonRemoval amount
स्पैम, धोखाधड़ी और गुमराह करने वाली टिप्पणी1,02,39,21,918
उत्पीड़न और इंटरनेट पर धमकी देने वाली टिप्पणी8,23,46,677
बच्चों की सुरक्षा7,42,54,322
हिंसक या दिल दहलाने वाली टिप्पणी4,60,27,964
हिंसा या बहुत ज़्यादा हिंसा को बढ़ावा देने वाली टिप्पणी1,55,73,264
नफ़रत या बुरे बर्ताव वाली टिप्पणी68,89,117
अन्य33,98,397
नग्नता या अश्लीलता वाली टिप्पणी2,11,879
नुकसान पहुंचाने वाली या खतरनाक टिप्पणी1,26,036

यह चार्ट उन टिप्पणियों की संख्या दिखाता है जिन्हें YouTube ने हटाया था. साथ ही, इसमें टिप्पणी को हटाए जाने की वजह भी बताई जाती है. ये वजहें YouTube के ग्रुप दिशा-निर्देशों से जुड़ी हैं. हमारी ज़्यादातर कार्रवाइयां ऐसी टिप्पणियों पर की जाती हैं जो स्पैम के ख़िलाफ़ बने हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करती हैं.

YouTube ग्रुप दिशा-निर्देश लागू करना

दुनिया भर के दर्शक और क्रिएटर्स, YouTube की मदद से अपने विचार और राय लोगों के सामने रखते हैं. YouTube की चार मुख्य ज़िम्मेदारियां हैं: उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को हटाना, असरदार आवाज़ों को बढ़ावा देना, करीब-करीब उल्लंघन करने वाले कॉन्टेंट को हटाना, और भरोसेमंद क्रिएटर्स को इनाम देना.

'YouTube कैसे काम करता है' पर जाकर ज़्यादा जानें
एक बार भी नहीं देखा गया
बच्चों की सुरक्षा
नुकसान पहुंचाने वाला या खतरनाक
हिंसक या दिल दहलाने वाली सामग्री दिखाने वाले वीडियो
स्पैम, भटकाने वाला और धोखाधड़ी
अश्लील या यौन सामग्री दिखाने वाले वीडियो
स्पैम, धोखाधड़ी और गुमराह करने वाली टिप्पणी
उत्पीड़न और इंटरनेट पर धमकी देने वाली टिप्पणी
बच्चों की सुरक्षा
1,00,00,000