किसी YouTube चैनल को तब बंद किया जाता है, जब उसके ख़िलाफ़ 90 दिनों के अंदर तीन से ज़्यादा ग्रुप दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायतें होती हैं, उसके किसी वीडियो में बहुत ही बुरा बर्ताव (जैसे, खुद से कम उम्र के किसी व्यक्ति का शोषण करना) दिखाया गया होता है या वह पूरा चैनल हमारे दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है (जैसा अक्सर स्पैम खाते करते हैं). जब किसी चैनल को बंद किया जाता है तो उसके सारे वीडियो हटा दिए जाते हैं.
इस प्रदर्शन में हर तिमाही में हटाए गए उन चैनलों की संख्या दिखाई गई है, जिन्हें YouTube ने अपने 'ग्रुप दिशा-निर्देशों' का उल्लंघन करने की वजह से हटाया है.